मुंबई, पिछले साल सिंगिंग में कदम रखने वाले ऐक्टर अध्ययन सुमन हॉलिवुड पॉप स्टार जस्टिन बीबर को सम्मान देने जा रहे हैं। सुमन अपनी 2014 में आई बॉलिवुड फिल्म ‘हार्टलेस’ के गाने ‘मैं ढूंढ़ने को जमाने में’ को बीबर के हिट गाने ‘लेट मी लव यू’ को मैशअप करने जा रहे हैं। अध्ययन ने एक बयान में कहा, ‘मैं हमेशा से बीबर और उनकी प्रतिभा का प्रशंसक रहा हूं। मैं उनके गानों के साथ कुछ करना चाहता था इसलिए मैंने अपने पसंदीदा गानों में से एक लेट मी लव यू को चुना।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों का शुक्रिया और आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरी आवाज को पसंद किया और मुझे गायक के रूप में स्वीकार किया। नए साल में मेरे गानों की संख्या अधिक है और मेरे बहुत से गाने रिलीज़ होंगे।’