नई दिल्ली,कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान (एआई ०२०) शीशे के टूट जाने के बाद वापस इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लौटने को आज मजबूर हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एयर इंडिया अधिकारी का कहना है कि दिल्ली-कोलकाता बोइंग ७८७ विमान दिल्ली से दो बजकर २५ मिनट पर रवाना हुआ लेकिन इसके शीशे टूटने के कारण यह वापस हवाई अड्डे पर लौट आया। इस विमान के यात्रियों को दोहरी समस्या का सामना करना पड़ा क्योंकि इस विमान की जगह जिस विमान से इन लोगों को ले जाना था, उसमें भी कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिससे यात्रियों को तीन घंटे की देरी हुई। एयरलाइन ने इस विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एयर इंडिया में ४९ फीसदी एफडीआई को मंजूरी दे दी है। वर्तमान नीति के तहत, विदेशी एयरलाइंस को अनुसूचित और गैर-निर्धारित हवाई परिवहन सेवाएं संचालित करने वाली भारतीय कंपनियों में सरकारी अनुमोदन मार्ग के तहत निवेश करने की अनुमति थी, जो कि उनके पेड-अप कैपिटल के ४९ प्रतिशत की सीमा तक है। हालांकि, यह एयर इंडिया पर लागू नहीं था, जिसका अर्थ था कि विदेशी एयरलाइंस पूर्णत: सरकारी स्वामित्व वाली राष्ट्रीय एयरलाइंस में निवेश नहीं कर सकती थी। अब इस प्रतिबंध को खत्म करने और विदेशी एयरलाइनों को एयर इंडिया में अनुमोदन मार्ग के तहत ४९ फीसदी तक निवेश करने की अनुमति दी है, जिसके तहत एयर इंडिया में विदेशी निवेश ४९ प्रतिशत से अधिक होगा।’ पॉवर एक्सचेंजेस से संबंधित क्षेत्र में सरकार ने विदेशी संस्थागत निवेशकों और पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा प्राथमिक बाजारों के माध्यम से निवेश पर लगे प्रतिबंध को हटाया है।