मुंबई,फिल्म ‘रेस 3’ को लेकर अभी से काफी चर्चाएं होने लगी हैं। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर रेमो डीसूजा की ‘रेस 3’ में सलमान और अनिल के अलावा जैकलिन फर्नांडिस, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे स्टार्स भी अहम किरदार में नजर आएंगे। कुछ समय पहले ही फिल्म की कास्ट के साथ ऐक्टर अनिल कपूर जुड़े थे और अब उनका पहला लुक भी सामने आ गया है। पहले लुक में अनिल कपूर कैदी के रूप में दिखाई दे रहे हें जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस समय फिल्म की शूटिंग गोरेगांव, मुंबई की फिल्म सिटी में चल रही है। कहा जा रहा है कि ‘रेस’ के पिछले दोनों पार्ट का हिस्सा रहे अनिल इस बार भी डिटेक्टिव आरडी के रोल में नजर आएंगे। इससे पहले सलमान और अनिल ने एकसाथ ‘बीवी नंबर 1’, ‘नो एंट्री’, ‘युवराज’ और ‘सलाम-ए-इश्क’ जैसी फिल्मों में काम किया है।