‘पद्मावत’ के कारण टली ‘देवदास’ पर बनी फिल्म ‘दास देव’ की रिलीज

मुंबई, जबसे फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज की तारीख 25 जुलाई घोषित हुई है, कई फिल्मों की रिलीज या तो टाल दी गई है या फिर आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म ‘अय्यारी’ के बाद इसी कड़ी में सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘दास देव’ का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘दास देव’ की रिलीज स्थगित कर दी है। सूत्रों के अनुसार, अब यह फिल्म दो मार्च को रिलीज होगी। फिल्म इससे पहले 16 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। इसमें अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के निर्माता सुधीर मिश्रा ने कहा, पूरी टीम ‘पद्मावत’ की आधिकारिक रिलीज की खबर से रोमांचित है। हम यही निर्णय चाहते थे, इसलिए हमने अपनी फिल्म की रिलीज दो मार्च तक स्थगित कर दी है। अब हम नई तारीख के लिए तैयारियां कर रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘पैडमैन’ की भी रिलीज टलने की खबरें आ रही थीं। लेकिन खुद अक्षय ने आगे बढ़कर इन अटकलों पर विराम लगाते हुए अपनी फिल्म के साथ ‘पद्मावत’ की रिलीज का स्वागत किया। ‘दास देव’ फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित बांग्ला क्लासिक उपन्यास ‘देवदास’ पर आधारित है। इस लोकप्रिय उपन्यास पर इससे पहले भी कई भाषाओं में फिल्में बन चुकी हैं। बॉलिवुड में भी इस उपन्यास पर आधारित इसी नाम से दो सुपरहिट फिल्में बनी हैं। जिनमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की देवदास और सन् 1955 में आई दिलीप कुमार, वैजयंती माला और सुचित्रा सेन अभिनीत देवदास शामिल हैं। साथ ही फिल्म ‘देव डी’ भी बनी, जिसमें अभय देओल ने लीड रोल प्ले किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *