कोलकाता,भारत आये घाना के दो फुटबॉलर ठगी का शिकार हुए हैं। ये दोनों फुटबॉलर कमाई करने का इरादा लेकर भारत आए थे। घाना के किसी एजेंट ने उन्हें भारत पहुंचने में मदद की। रिचर्ड तेयी अकुमिहा और टेती फिलिप आडजा ने भारत आने से पहले ही कोलकाता के एक एजेंट से यहां के एक स्थानीय क्लब के लिए फुटबॉल खेलने की बात कर रखी थी। सुब्रता नाम के इस एजेंट ने उन्हें यहां के एक स्थानीय क्लब के साथ जोड़ने का झांका देकर उनसे 500 अमेरिकी डॉलर (करीब 30 हजार रुपये) ऐंठ लिए।
सुब्रता नाम के इस एजेंट की बात पर भरोसा कर ये दोनों खिलाड़ी नवंबर में कोलकाता पहुंचे थे। यहां आकर उन्हें अपने साथ हुए इस धोखे का पता चला। इसके बावजूद इन दोनो ने हार न मानते हुए यहां के किसी भी क्लब से फुटबॉल खेलने की खूब कोशिशें की लेकिन तब से लेकर आज तक कोलकाता के एक भी क्लब में इन दोनों खिलाड़ियों को ट्रायल का मौका तक नहीं दिया। अब दो महीने बाद इन दोनों का वीजा खत्म होने वाला है। वीजा खत्म होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को अपने देश वापस लौटना होगा। इसलिए, ये दोनो स्थानीय क्लबों से से अपील कर रहे है कि कोई भी क्लब उन्हें बस एक बार अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दे दे। घाना की अंडर- 20 नैशनल टीम का हिस्सा रह चुके अजाडा यहां के क्लबों से अपील करते हुए कह रहे हैं, ‘मुझे बस एक बार मौका दे दो, मैं आपको निराश नहीं करूंगा।’