छिन्दी में शेर के पगमार्क मिलने से सनसनी- ग्रामीणों में दहशत, वन अमला हुआ सक्रिय

मुलताई,नगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर खेड़ली रोड पर स्थित ग्राम छिन्दी के एक खेत में शेर के पगमार्क मिलने से सनसनी मच गई है। ग्रामीण जहां शेर के निशान देखने पहुंच रहे हैं वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। इधर सूचना मिलने पर वन विभाग भी सक्रिय हो गया है तथा शेर को ढूंढा जा रहा है। पगमार्क देखकर यह भी साफ हो गया है कि इस क्षेत्र में शेर की आमद हो चुकी है। छिंदी में एक खेत में शेर के पगमार्क मिलने से खेत में ग्रामीणों की भीड लग गई, इधर वन-विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सर्तक रहने की समझाईश दी है और रात में अकेले नहीं निकलने की चेतावनी दी है। ग्रामीण कालूराम के खेत में गुरूवार शेर के पगमार्क नजर आए यह बात पूरे गांव में फैल गई और पगमार्क देखने ग्रामीणों की भीड़ उमडऩे लगी। यह बात तब और पुख्ता हो गई जब एक दिन पूर्व ही मोरखा में नदी के पास पगमार्क मिलने की पुष्टी वन विभाग ने भी कर दी जिससे यह साफ हो गया कि शेर उक्त क्षेत्र में ही मौजूद है। वन विभाग के रेंजर वीके जावरियां ने बताया कि पगमार्क मिलने की सूचना पर वन-विभाग की टीम मोरखा क्षेत्र में शेर की तलाश कर रही है। शेर के पगमार्क मिलने से छिन्दी मोरखा क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इधर वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की समझाईश देते हुए रात में बाहर निकलने से मना किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *