नई दिल्ली,सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं घोषित होने के बाद अब आईसीएसई बोर्ड ने भी अपनी परीक्षाओं की तारीख का ऐलान किया गया है। आईसीएसई 10वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से होंगी वहीं आईएससी 12वीं के छात्र 7 फरवरी से परीक्षाएं देंगे। परीक्षाओं की तारीख इस साल होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए रखी गई हैं। ताकि चुनावों के चलते बच्चों की पढ़ाई पर कोई फर्क न पड़े। वहीं इस बार बोर्ड ने बच्चों के पास होने के नए नियम बनाए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा बुधवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट (परीक्षा तिथि) जारी की दी गई है। सीबीएसई ने जानकारी दी है कि दोनों बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी। मालूम हो कि सीबीएसई की 10वीं-12वीं परीक्षा में इस साल 28.24 लाख से अधिक बच्चे परीक्षाएं देंगे। इसके अलावा इस साल से 10वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है, जो पहले वैकल्पिक थी। वहीं डेट शीट तैयार करने से पहले इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा था कि किसी भी निर्धारित कार्यक्रम की तिथि से बोर्ड परीक्षा की तिथि ना टकराने पाएं। यही नहीं किसी राज्य के स्थानीय पर्व भी परीक्षा तिथियों के बीच ना आने पाएं। जिससे की बाद में परीक्षा तिथि को बदलना पड़े है।