नई दिल्ली, अब फिरौती में बिटकॉइन भी मांगे जाने लगे हैं । एक ताजा मामले में पुरानी दिल्ली के एक हार्डवेयर व्यापारी का डेटा हैक (इनक्रिप्ट) किया गया और हैकर ने फिरौती में व्यापारी से तीन बिटकॉइन मांगे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार पुरानी दिल्ली के हार्डवेयर व्यापारी मोहन गोयल ने चार दिसंबर को दफ्तर जाकर जब अपना लैपटॉप खोला तो उनके होश उड़ गए। उनके स्क्रीन पर मैसेज आ रहा था जिसमें लिखा था कि उनकी कंपनी के सर्वर का पूरा ब्यौरा इनक्रिप्ट कर लिया गया है, यानि हैक हो गया है। साथ में संपर्क के लिए एक ईमेल भी था। जब मेल पर मोहन गोयल ने हैकर से संपर्क किया तो हैकर ने मोहन से अपना ब्यौरा वापस पाने के लिए तीन बिटकॉइन मांगे जो कि लगभग 54 लाख रुपये के होते हैं।
मोहन ने जाकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले की एफआईआर दर्ज़ कर ली है और जांच में जुट गई है।