मुंबई,आजकल बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर उथल-पुथल मची हुई है। फिल्मों की रिलीज डेट के बदले जाने की खबरें आ रही है। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘परी’ की रिलीज डेट भी बदल दी गई है। अनुष्का के पोस्ट के बाद से ही ये कयास लगने लग गए कि फिल्म इस साल 9 फरवरी को रिलीज न होकर दो मार्च को रिलीज होगी। इससे पहले ‘पैडमैन’ ‘अय्यारी’ ‘पद्मावत’ और अब इन सब के बाद खबर आ रही है। आपको बता दें कि ये एक हॉरर फिल्म है जिसका निर्देशन प्रोसित रॉय कर रहे हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ रजत कपूर और परमब्रत चटर्जी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। दिसंबर में हुई अनुष्का शर्मा की शादी के बाद ये उनकी पहली रिलीज होगी। बता दें कि अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट प्रोडक्शन की ये तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले फिल्म ‘एनएच 10’ और ‘फिल्लौरी’ रिलीज हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया था। खासतौर पर फिल्म ‘एनएच 10’ के लिए अनुष्का को उनके किरदार के लिए काफी सराहा गया था। आपको बता दें कि 2 मार्च को ‘परी’ को ‘हेट स्टोरी 4’ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी। आपको बता दें हाल ही में अनुष्का शर्मा अपने हनीमून से वापस इंडिया लौटी हैं। इंडिया वापस आते ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म जीरो की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में अनुष्का के साथ शाहरुख खान नजर आएंगे। अनुष्का के साथ शाहरुख खान की ये चौथी फिल्म होगी। इसे पहले रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान और जब हैरी मेट सेजल में वो किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।