UP के बाहर 6,36,000 क्विवंटल शीरा निर्यात की मंजूरी

लखनऊ,प्रदेश की चीनी मिलों से कुल 6,36,000 कुन्टल शीरा प्रदेश के बाहर निर्यात करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित शीरा विचलन समिति की संस्तुति पर मे0 लूना केमिकल प्रा0 लि0, गुजरात को 1,00,000 कुन्टल शीरा, मे0 त्रिमूला बाला जी एलाज प्रा0 लि0, छत्तीसगढ़ को 30,000 कुन्टल शीरा, मे0 विजा स्टील लि0, जाजपुर, उड़ीसा को 56,000 कुन्टल शीरा, मे0 रेनुका शुगर, कर्नाटक को 2,50,000 कुन्टल शीरा तथा मे0 डालमिया भारत शुगर, महाराष्ट्र को 2,00,000 कुन्टल शीरा निर्यात किया जाएगा।
इस प्रकार प्रदेश के बाहर स्थित इन इकाईयों को उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों से कुल 6,36,000 कुन्टल शीरा निर्यात किया जाएगा। शीरा निर्यात की अनुमति इस प्रतिबंध के साथ प्रदान की जाती है कि प्रदेश में देशी मदिरा के निर्धारित एम0जी0क्यू0 की प्राप्ति हेतु वांछित मात्रा में अल्कोहल/शीरे की उपलब्धता न होने की दशा में निर्यात तत्काल रोक दिया जायेगा तथा मे0 डालमिया भारत शुगर, कोल्हापुर, महाराष्ट्र को उत्तर प्रदेश राज्य स्थित अपने समूह की चीनी मिलों से निर्यात किये जाने वाले शीरे को कैप्टिव उपभोग नहीं माना जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *