मुंबई,बालिवुड फिल्मों में ऐक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रीदेवी के बारे में शायद यह बात बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह एक अच्छी पेंटर भी हैं। यह उनकी हॉबी है और फेवरेट टाइमपास है, लेकिन अब उनकी बनाई पेंटिंग्स की बाकायदा नीलामी भी होगी। इनकी कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच होगी। दरअसल, श्रीदेवी ने सोनम कपूर और माइकल जैक्सन जैसी हस्तियों की पेंटिंग बनाई है। अगले महीने दुबई में चैरिटी ऑक्शन होगा जिसमें श्रीदेवी की पेंटिंग्स की शुरुआती कीमत 8 से 10 लाख के बीच होगी। जहां कैनवस पर माइकल जैक्सन का क्लासिक पोज होगा तो सोनम अपनी डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ के पोज में दिखेंगी। श्रीदेवी ने सोनम की पेंटिंग 2007 में बनाई थी जब उनकी फिल्म ‘सांवरिया’ रिलीज हुई थी। एक सूत्र ने बताया, ‘श्रीदेवी कई वर्षों से पेंटिंग कर रही हैं। 2010 में इंटरनैशनल आर्ट हाउस ने उन्हें उनके काम की नीलामी के लिए अप्रोच किया था लेकिन श्रीदेवी इसके लिए तैयार नहीं हुईं। चूंकि दुबई में इवेंट नेक काम के लिए हो रहा है तो इसके लिए श्रीदेवी राजी हो गईं।’ सूत्र के मुताबिक, ‘सोनम की दुबई में काफी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में बोली लगाने वालों को उम्मीद है कि उनकी पेंटिंग ऊंचे दाम पर बिकेगी।