रियो डी जनेरियो,कोलंबिया के रिनाल्डो रुएडा को चिली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का कोच नियुक्त किया गया है। इस पद के लिए रुएडा ने ब्राजीलियाई क्लब फ्लामेंगो के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। चिली फुटबाल संघ ने इसकी जानकारी दी। 60 वर्षीय रुएडा ने चिली फुटबाल टीम के साथ चार साल के करार के लिए हामी भर दी है। इसमें करार के विस्तार का विकल्प भी शामिल है। चिली फुटबाल संघ ने कहा कि चिली को 2022 विश्व कप में प्रवेश की आशा है। संघ ने कहा कि रुएडा ने इससे पहले कोलंबिया, इक्वाडोर और होंडुरस की फुटबाल टीम के कोच पद का कार्यभार संभाला हुआ है। संघ ने कहा, हमें आशा है कि रुएडा कई बड़ी उपल्बिधयां हासिल करेंगे और अपने अनुभव तथा ज्ञान को सभी स्तर पर खिलाड़ियों में बांटेंगे। मालूम हो कि कोपा अमेरिका चैम्पियन चिली के पास 2017 अक्टूबर से ही कोई कोच नहीं था। जुआन एंटोनियो पिज्जी द्वारा कोच पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद टीम नए कोच की तलाश में थी। इस साल आयोजित होने वाले विश्व कप में प्रवेश हासिल करने में चिली टीम को मिली असफलता के बाद पिज्जी ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।