लखनऊ,उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 के अंतर्गत धान खरीद योजनान्तर्गत क्रय एजेन्सी यूपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रियल कारपोरेशन द्वारा प्रदेश स्तर पर संचालित धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से की जा रही धान खरीद की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान, जनपद प्रतापगढ़ सीतापुर, मैनपुरी तथा गोरखपुर, बस्ती, मिर्जापुर तथा देवीपाटन मण्डलों में स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।
जनपद सीतापुर व मैनपुरी में लक्ष्य के सापेक्ष कम धान क्रय करने हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक राजबहादुर व साहब सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त गोरखपुर, बस्ती मण्डलों के क्षेत्रीय प्रबंधकों क्रमशः आर.के. वर्मा, लक्ष्मण राम को आरोप पत्र दिया गया है। मिर्जापुर मण्डल में लक्ष्य के सापेक्ष कम धान क्रय करने हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक जे.पी. राय तथा प्रतापगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक, इलाहाबाद विनय सिंह को चेतावनी दी गई है। देवीपाटन मण्डल में लक्ष्य को प्राप्त न कर सकने की वजह से क्षेत्रीय प्रबंधक विश्वनाथ मल्ल को निलम्बित कर दिया गया है।