मुंबई,दिलजीत दोसांझ इन दिनों सिर्फ पंजाबी ही नहीं, हिंदी गानों के फैन्स के भी फेवरेट बन गए हैं। उन्हें किसी परिचय की तो अब जरूरत ही नहीं है। एक से बढ़कर एक पंजाबी डांस नंबर्स के साथ ही दिलजीत ने ‘जट्ट एंड जुलिएट’ और ‘सरदार जी’ जैसी बहुत सी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। हिंदी फिल्में देखने वाली ऑडियंस के बीच दिलजीत मशहूर हुए फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में अपने पुलिस वाले रोल से। इसके बाद वह नजर आए अनुष्का शर्मा के साथ 2016 की फिल्म ‘फिल्लौरी’ में। लेकिन फिल्मों और अपने गानों से ज्यादा वह इन दिनों खबरों में रहते हैं, अपनी लव लाइफ की वजह से। दिलजीत दोसांझ वैसे तो असल जिंदगी में बहुत शर्मीले माने जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जब अपना प्यार जताने की बात आती है, इस पंजाबी सिंगर से ज्यादा हिम्मती शायद ही कोई हो। बीते कई सालों से दिलजीत का दिल कार्डेशियन-जेनर परिवार की बेटी काइली जेनर पर अटका हुआ है। इंस्टाग्राम पर काइली की तस्वीरों पर दिलजीत अक्सर अपने दिल का हाल बयान करते हैं और कभी ‘दिल’ तो कभी ‘किस’ वाले इमोजी भी बनाते हैं। यहां तक कि उन्होंने अपना गाना ‘डू यू नो’ भी काइली जेनर को डेडीकेट कर दिया था। यह गाना जिस एक्ट्रेस पर फिल्माया गया था, वो बहुत कुछ काइली जैसी दिखती थी। लेकिन अब खबर आई है कि दिलजीत को वंडर वुमन गाल गडोट से भी प्यार हो गया है। वैसे आज यानी छह दिसंबर को दिलजीत का बर्थडे है। हो सकता है कि आज के दिन उनकी दुआ कुबूल हो जाए और उन्हें उनका प्यार हासिल हो जाए।