सिडनी,दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल कूयोंग क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में रिचर्ड गास्केत से 4 . 6, 5 . 7 से पूरी तरह हार गए लेकिन उन्होंने घुटने की चोट से उबरने पर बहुत खुशी जताई थी। नडाल पिछले साल चोटों से पूरी तरह जूझते रहे थे जिसकी वजह से पिछले सप्ताह ब्रिसबेन इंटरनेशनल भी नहीं खेल सके। सीधे सेटों में हारने के बावजूद उन्होंने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये वह बहुत ही कड़ी मेहनत करते रहेंगे। उन्होंने कहा आस्ट्रेलिया आकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा। पिछला साल बहुत अच्छा नहीं रहा और मैने तैयारी देर से शुरू की लेकिन मैं बहुत पहले आ गया हूं। एक मैच खेलकर अच्छा लगा और मुझे पता चल गया कि कहां मेहनत करनी है।