अलीराजपुर,महिलाओं से बेइज्जती कर मध्य प्रदेश एक बार फिर शर्मशार हुआ है। इस बार स्कूल में ही छात्राओं के साथ बदसलूकी की गई है। मामला प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले का है, जहां पर दो शिक्षिकाओं पर छात्राओं ने आरोप मढ़े हैं कि उन्होंने 11वीं की छात्राओं के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली। छात्राओं ने इन शिक्षिकाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, स्कूल प्रबंधन आरोपों को तथ्यहीन बताया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि दोनों छात्राओं की सामान्य जांच की गई थी। पुलिस के मुताबिक कन्या हायर सेकंडरी स्कूल जोबट की कक्षा 11वीं में पढऩे वाली दो छात्राओं को इसलिए निर्वस्त्र किया गया क्योंकि एक अन्य छात्रा के 1 हजार रुपये चोरी हो गए। इसी की जांच के लिए दो शिक्षिकाओं यह तलाशी करवाई। छात्राओं का आरोप है कि पहले बिना कपड़े उतारे उनकी सामान्य तलाशी ली गई। फिर उन्हें एक कमरे में ले जाकर तलाशी के नाम पर कपड़े उतरवा दिए गए।
तलाशी ली, लेकिन कपड़े नहीं उतरवाए
स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल प्रभू पंवार ने कहा कि यह सही है कि एक छात्रा के 1,000 रुपये गायब होने की शिकायत पर दोनों छात्राओं की जांच की गई है, लेकिन उनके कपड़े उतरवाने का आरोप गलत है।