हिट या फ्लॉप फिल्में देखकर ही मिलती हैं अभिनेताओं को सुविधाएँ : अक्षय कुमार

मुंबई,खतरों के खिलाडी यानि अक्षय कुमार ने बडे दिनों बाद एक बडा खुलासा किया है। अक्षय कुमार ने कहा कि करियर की शुरुआत में उनसे एक बाहरी व्यक्ति के तरह व्यवहार किया जाता था। ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘रूस्तम’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले 50 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि किसी फिल्म के सेट पर किसी अभिनेता को दी जाने वाली सुविधाएं इस बात पर निर्भर करती हैं कि उसने कितनी हिट या फ्लॉप फिल्में दी हैं। अक्षय ने मीडिया बात करते हुए कहा कि हां, मुझे बाहरी महसूस कराया जाता था। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मैं दो अभिनेताओं की एक फिल्म कर रहा था, मेरी तीन-चार फिल्में नहीं चली थी लेकिन उसकी (अन्य अभिनेता की) चली थी। हमारे किरदार लगभग एक समान महत्व वाले थे लेकिन उसे शूट रूम मिला हुआ था जबकि मुझे सिर्फ एक कमरा मिला था। उसे शानदार कार मिली हुई थी लेकिन मुझे कहा गया ‘आप बस से आ जाइए’ हां वास्तव में ऐसा होता है। अभिनेता ने कहा कि जैसी ही उनकी फिल्में चलने लगीं, फिल्म उद्योग में कई लोगों के साथ उनके संबंध बदल गए। अक्षय ने कहा कि उनके साढ़े 27 साल के करियर में तीन से चार बार बुरे दौर आए, लेकिन उन्होंने कभी विफलता की परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए और सफलता पर कभी इतराना नहीं चाहिए। क्योंकि दोनों चीजें कभी भी समान रुप से नहीं चलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *