अलवर, प्रदेश के भीलवाड़ा, अलवर, चुरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पिलानी में शीतलहर का प्रकोप बना रहा और हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अलवर में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दु के करीब 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सीकर में 1.5 डिग्री, माउंट आबू और चूरू दो में दो डिग्री, श्रीगंगानगर में 2.2 डिग्री, पिलानी में 3.4 डिग्री, भीलवाड़ा में चार डिग्री, वनस्थली-चित्तौडग़ढ़ में 5.1 डिग्री, बीकानेर में 6.4 डिग्री, बूंदी में 6.5 डिग्री, डबोक में 6. 8 डिग्री, जयपुर में 6.9 डिग्री, जालौर और सवाई माधोपुर में 7-7 डिग्री, कोटा-अजमेर में 7.6-7.6 डिग्री, जैसलमेर में 9.1 डिग्री और जोधपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में सुबह घना कोहरा छाया रहा, वहीं प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कल अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री से लेकर 26.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। भीलवाड़ा, अलवर, चुरू पिलानी, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में आगामी शुक्रवार तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने और उार पूर्वी हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।