देहरादून,उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार में जहर खाने वाले प्रकाश पांडे का मंगलवार को दून के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया है। व्यापारी प्रकाश पांडे शनिवार को भाजपा कार्यालय में सुबोध उनियाल द्वारा आयोजित किए गए जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचे थे। उनका कहना था कि वह नोटबंदी और जीएसटी के चलते कर्ज में डूबे होने के कारण बहुत परेशान हैं। केंद्र सरकार की नीतियों से उनके ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय को बहुत नुकसान हुआ था। बता दें कि युवक द्वारा जहर खाने पर सभा में भगदड़ मच गई थी। व्यापारी को मंत्री की गाड़ी से मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।