मुंबई, नवोदित गायिका नेहा कक्कड़ अपनी मधुर आवाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने फिल्मों में कुछ शीर्ष हिट गाने दिए हैं। नेहा ने हाल ही में सुपर डांसर 2 में अपनी लव लाइफ से जुड़ा राज खोल दिया। इसके बारे में उन्होंने पहली बार बात की। दरअसल, शो के एक प्रतियोगी गुरु वैभव का डांस देखकर नेहा रोने लगी और कहा कि उन्होंने अपने छोटे कद के कारण लोगों के बहुत ताने सुने हैं। उन्होंने बताया कि छोटा कद होने की वजह से हर कोई उन्हें चिढ़ाया करता था और उसकी टांग खींचता था। लेकिन फिर उनकी जिंदगी में एक ऐसा इंसान आया जिसने हर कदम पर उनकी मदद की और उनका हौसला बढ़ाया। नाम न लेते हुए नेहा ने कहा कि जब भी मेरे छोटे कद के कारण अक्सर लोग उनकी मजाक उड़ाते थे, लेकिन उनके उस दोस्त ने उन्हें अहसास दिलाया कि वह कितनी स्पेशल हैं। इससे जाहिर होता है कि नेहा अकेली नहीं हैं और उनकी जिंदगी में भी कोई है। उनका यह खास दोस्त उनके जज्बातों को समझता है और उन्हें बुरे समय में सहारा देता है।
नेहा ने छोटे कद के कारण सुने है बहुत ताने,लेकिन दोस्त ने की हर कदम पर मदद
