मुम्बई, शीना बोरा की हत्या से एक दिन पहले इंद्राणी मुखर्जी ने घटनास्थल का मुआयना किया था। यह जानकारी इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के कार चालक ने कोर्ट को दी है। इंद्राणी ने उस जगह से अपने पति पीटर मुखर्जी को फोन किया था।
सरकारी गवाह बन चुके कार चालक श्यावर राय का यह दावा सीबीआई की थियरी को सही साबित करता है कि शीना बोरा की हत्या के समय पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी एक-दूसरे के संपर्क में थे। इंद्राणी ने जिस जगह से पीटर को फोन किया, शीना बोरा के शव को वहीं ठिकाने लगाया गया।
बता दें कि जिस समय शीना बोरा का कत्ल हुआ उस समय पीटर मुखर्जी लंदन में थे लेकिन श्यामवर राय के इस खुलासे से यह साबित होता है कि विदेश में रहते हुए भी पीटर मुखर्जी को शीना बोरा की हत्या के बारे में जानकारी थी। सीबीआई यह कहती आई है कि शीना बोरा की हत्या के बारे में पीटर जानते थे क्योंकि हत्या की साजिश के बारे में इंद्राणी उन्हें बताया करती थी। हालांकि, इंद्राणी ने कोर्ट में आरोप लगाया कि पीटर, उसके कार चालक श्यामवर राय और अन्य लोग शीना के लापता होने के पीछे हैं। इंद्राणी ने आशंका जतायी है कि शीना के लापता होने के पीछे पीटर का हाथ हो सकता है।
पीटर मुखर्जी पर अपनी पत्नी इंद्राणी के साथ मिलकर 2012 में इंद्राणी की पहली बेटी शीना बोरा को मारने के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है। जिसकी वजह से वह पिछले दो साल से जेल में बंद है। हालांकि अब तक मुंबई पुलिस और सीबीआई की जांच से पता चला है कि खुद इंद्राणी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर बेटी शीना बोरा का गला घोंटा था, संजीव इसी काम के लिए खास तौर पर कोलकाता से इंद्राणी के पास आया था।