सांसद कमलनाथ ने की सौगातों की बौछार 11 नई सड़कें ,7 नलजल योजनाएं 402 हैंडपंप स्वीकृत

छिंदवाड़ा,कमलनाथ ने नववर्ष की शुरूआत में जिले को अनेकों सौगाते दी है जिनमें बहुजन उपयोगी सड़क यातायात एवं पेयजल की सुविधा प्रमुख है। सांसद कमलनाथ ने अपने संसदीय क्षेत्र के 11 मार्गो के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से 324.11 लाख की स्वीकृति दिलायी है। इस राशि से कुल 17.60 किमी मार्ग निर्माण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा। मार्गो के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा अपितु मार्गो के समीपस्थ ग्रामों में व्यापार व्यवसाय में भी वृद्धि होगी साथ ही सामाजिक स्थितियां भी सुदृढ़ होगी। श्री नाथ द्वारा स्वीकृत करायी गई सड़कों में जामलापानी पहुंचमार्ग 1.50 किमी लोनीबर्रा से राममंदिर मार्ग 1 किमी हसनपुर से छापरढाना 1 किमी झिरपा फतेहपुर मार्ग 3.60 किमी, जामई आलीवाडा केवलारी मार्ग 1.60 किमी, तामिया से दलेल मार्ग 1 किमी, चारगांव करबल से भगतखापा मार्ग 2.50 किमी, मारूढ इटावा मार्ग 0.40 किमी, पटपडा से मोरडोगरी मार्ग 2.40 किमी, उभेगांव गोदरा राजना बिछुआ मार्ग 1.60 किमी व मनकूघाटी भतोडिया कटकुही पर्वतघोघरी मार्ग 1 किमी शामिल है।
7 नलजल योजनाये स्वीकृत
सांसद कमलनाथ ने ग्रीष्मकाल व अन्य परिस्थितियो मे पेयजल संकट से जूझते क्षेत्रो में जल उपलब्धता के लिए 7 नई नल जल योजनाओं की स्वीकृति दिलायी है जिसमें से 2 नलजल योजनायें पूर्णत: की ओर है । 5 नलजल योजनाये ग्रीष्मकाल से पूर्व मूर्तरूप ले लेगी। योजनाओं मे क्षेत्रानुसार आर सी सी कुआ, नलकूप, निश्चित लंबाई में राईजिंग मेन पाईप लाईन, पावरपंप एवं पंप हाउसों का निर्माण किया जायेगा। सातों योजनाओं में कुल 51 लाख व्यय किये जायेंगे। लगभग 11 हजार 319 ग्रामीणजन इस योजना का लाभ ले सकेंगे। एकल नलजल योजना ग्राम जमुनिया, गांगीवाडा, भाजीपानी, घाटपरासिया, सहपुरा, लोनादेही एवं बादगांव में निर्मित की जा रही है।
402 हैंडपंप बुझायेंगे प्यास
सांसद कमलनाथ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जिले के 12 विकासखंडो ंमें जन आवश्यकतानुसार कुल 402 हैंडपंपों की स्वीकृति दिलायी है । इन हैंडपंपों की उपलब्धता से अधिकांश पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों की समस्या का तात्कालिक निराकरण संभव हो सकेगा। बिछुआ विकासखंड के 67 पंचायत चौरई विकासखंड की 44 पंचायत, छिंदवाडा की 46 पंचायत, मोहखेड की 61 पंचायत, पांढुर्णा की 23 पंचायत, सौसर की 18 पंचायत, जामई की 34 पंचायत, परासिया की 48 पंचायत, तामिया की 35 पंचायत, अमरवाडा की 05 पंचायत व हरई की 19 पंचायतों के चयनित ग्रामो मे हैंडपंपो की स्थापना की स्वीकृति दिलाई है। इन 402 हैंडपंपों के लगने से जल अभावग्रस्त गांवों में ग्रीष्मकाल से पूर्व जलसुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यह संपूर्ण हैंडपंप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के छिंदवाड़ा एवं परासिया डिवीजन में लगाये जायेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *