जयपुर,राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साफ किया है कि फिल्म पद्मावत राजस्थान में रिलीज नहीं की जाएगी।
ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पहले भी आदेश दिया था कि फिल्म को राज्य में तब तक रिलीज न किया जाए, जब तक इसमें आवश्यक बदलाव न कर दिए जाएं। उन्होंने कहा था कि सरकार चाहती है कि फिल्म के रिलीज होने से किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। राजे की बात को दोहरते हुए सोमवार दोपहर को ही राजस्थान के गृहमंत्री ने गुलाबचंद कटारिया ने कहा , ‘मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पिछले आदेश के अनुपालन में फिल्म पद्मावत को राज्य में नहीं रिलीज किया जाएगा।’ इसके बाद राजे ने साफ किया कि कटारिया ने सरकार के निर्देश पर ही यह बात कही थी। हालांकि, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) ने फिल्म के नाम सहित कुछ बदलाव के साथ फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दे दी है। इसके बावजूद राज्य की वसुंधरा राजे सरकार ने फिल्म को रिलीज करने की इजाजत नहीं दी है।