दोहा, फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने रूस के आंद्रे रुबलेव को मात देकर कतर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। मोनफिल्स ने आंद्रे को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात दी। चोट से चार महीने बाद वापसी कर रहे मोनफिल्स ने अपने करियर का सातवां खिताब जीता। यह उनका दोहा में पहला खिताब है। खिताब से चूकने के बाद रुबलेव ने कहा, मैं सोचता हूं कि मैं पूरी तरह से थका हुआ हूं। आप मेरे शॉट्स से देख सकते हैं। उनमें वो ऊर्जा नहीं थी जो पहले के मैचों में थी। मैंने काफी गलतियां की और कई गलत शॉट खेले। वहीं अपनी खिताबी जीत के बाद खुशी में दिख रहे मोनफिल्स ने कहा, मैं बेहद खुश हूं। मैं इस टूर्नामेंट को काफी पसंद करता हूं। आप जानते हैं कि मैं हमेशा से यहां आना चाहता हूं। मैं काफी करीब था और अंतत: मैं इसे जीतने में कामयाब रहा।