अहमदाबाद,विख्यात लेखक और फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने गुजरात के दलित मंच के नेता जिग्नेश मेवाणी को खुली डिबेट की चुनौती दी है. गौरतलब है भीमा कोरेगांव की घटना के लिए जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद जिम्मेदार है और इन दोनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. जिग्नेश और उमर आरोप है कि दोनों ने भीड़ में भड़काऊ भाषण दिया था|
फिल् निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट पर जिग्नेश मेवाणी को टेग करते हुए पोस्ट ट्वीट किया है. जिसमें विवेक ने जिग्नेश को खुली चर्चा की चुनौती देते हुए जगह और समय भी बताया है. विवेक ने ट्वीट में लिखा है कि ‘प्रिय जिग्नेश मेवाणी’ मैं आपको चुनौती देता हूं कि मेरे पर लगाए गए आरोपों को काउंट करो, जिसमें मैंने कहा है कि आप किराए के टट्टू हो, जिन्हें हिंसा भड़काने के लिए फंड मिल रहा है| यदि आप दृढ़ निश्चयी हो तो चर्चा से भागोगे नहीं. विवेक ने कहा कि 9 जनवरी की दोपहर 3 बजे से कोन्स्टिट्यूट क्लब में मैं आपकी प्रतीक्षा करूंगा. कृपया 8 जनवरी की शाम 6 बजे तक मुझे उत्तर देना|’ ट्वीट को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने खुद को ‘बुद्धा इन अ ट्राफिक जाम’ फिल्म का डिरेक्टर और अर्बन नक्सल नाम पुस्तक का लेखक बताया है.’ उन्होंने जिग्नेश मेवाणी को राहुल गांधी का पोस्टर बॉय बताया है.