मुम्बई,फडणवीस सरकार के मंत्री गिरीश बापट को अपनी सरकार की वापसी का यकीन नहीं है। बापट ने ब्यान दिया है ”साल भर बाद सरकार बदलने वाली है, इस कारण जो कुछ मांगना है, वो अभी मांग लो।” राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने अखिल महाराष्ट्र अनार उत्पादक संशोधन संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह में यह बात कही। बापट ने कहा कि ”आगे क्या होगा क्या नहीं, उसकी चर्चा मैं यहां नहीं कर सकता पर आगे क्या होना है, यह मुझे पता है। किसी की भी सरकार हो, किसानों की मदद करना उनका कर्तव्य है। इस कारण जो कुछ मांगना है, वो अभी मांग लो।”
अनार उत्पादकों ने बापट के समक्ष कुछ मांगें रखी थी। उस पर बोलते हुए बापट ने यह वक्तव्य दिया। इसके अलावा राज्य सरकार के कामकाज को लेकर कुछ मंत्री निजी तौर पर भी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। उस संदर्भ में बापट का वक्तव्य महत्वपूर्ण माना जा रहा है।