मुंबई,फिल्म ‘माई बर्थडे सॉन्ग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह बॉलीवुड एक्टर समीर सोनी की डॉयरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है। इसमें संजय सूरी की जबरदस्त एक्टिंग को देखा जा सकता है। फिल्म में संजय सूरी के साथ बिग बॉस फेम नूरा फतेही भी नजर आने वाली हैं। ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। फिल्म का ट्रेलर सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया और दोस्त समीर सोनी को शुभकामनाएं दी। सलमान ने लिखा ”मेरे दोस्त संजय को उनकी फिल्म ‘माई बर्थडे सॉन्ग’ के लिए शुभकामनाएं। आप देखें फिल्म का ट्रेलर”। इसके जवाब में संजय ने ट्वीट किया ”सलमान आपके सहयोग और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद।” फिल्म में दर्शाने की कोशिश की गई है कि कभी ऐसा हो कि आप सपने में कुछ बुरा कर दें और जब नींद से जागें तब भी वो सपना यूं ही चलता रहे तो क्या होगा। संजय सूरी, राजीव नाम के शख्स का किरदार एक बुरा सपना देखता है और नींद टूटने के बाद भी वो सपना चलता रहता है। जिससे वो बेहद परेशान हो जाता है और इससे उसका जीवन किस प्रकार से प्रभावित होता है। आपको बता दें कि फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे संजय सूरी प्यार में कभी कभी, पिंजर, माई ब्रदर निखिल, नील बटे सन्नाटा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और अपने अभिनय का लोह मनवाते रहे हैं। वहीं फिल्म में बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू करने वाले समीर सोनी छोटे पर्दे पर कई बड़े सीरियल्स में नजर आए।