नई दिल्ली,वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड मामले से जुड़े 2 आरोपियों को इटली की एक अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। अगस्ता वेस्टलैंड की पैरेंट कंपनी इटली की फिनमेकानिका है। इस कंपनी ने 3600 करोड़ रुपये में 12 हेलीकॉप्टर का सौदा हासिल किया गया था। 2010 में हुए इस सौदे में इटली की जांच एजेंसी ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए वहां की अदालत में मुकदमा दायर किया था।
वहीं, भारत में इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को 9 दिसंबर 2016 को गिरफ्तार किया था, लेकिन 26 दिसंबर 2016 को उन्हें जमानत दे दी गई थी। सीबीआई का आरोप है कि त्यागी और दूसरे आरोपियों ने अगस्ता वेस्टलैंड की डील कराने में 450 करोड़ रुपये का कमीशन लिया था। भारतीय वायुसेना के संचार बेड़े में इन 12 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दूसरे विशिष्ट व्यक्तियों की सवारी के तौर पर होना था। जांच एजेंसी ने कहा कि कंपनी को रिश्वत लेकर फायदा पहुंचाया गया। यह रिश्वत कई कंपनियों से परामर्श सेवा के नाम पर लिया गया। इटली की अदालत के फैसले से भारत में चल रही जांच प्रभावित हो सकती है।