सोमवार को चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ग्रीन और ब्लू के बीच ख‍िताबी भ‍िड़त

इन्दौर,सोमवार को होलकर स्टेडियम में इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू के बीच सीनियर महिला क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी का ख‍िताबी मुकाबला खेला जायेगा।
लगातार दो लीग मुकाबलों में मिली जीत से इंडिया ग्रीन के हौंसले बुलंद है। अनुषा पाटिल की अगुवाई इस स्पर्धा में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। खासकर पुनम राउत, जेमिमा रोड्रिक्स ने जैसा खेल दिखाया है, वैसे ही खेल की उम्मीद ख‍िताबी मुकाबले में भी उनसे रहेगी। अनुषा पाटिल के अलावा श‍िखा पांडे, एकता बिष्ट, आदिला खानम और दैविका वैद्य को अपनी गेंदबाजी की धार द‍िखाने का मौका रहेगा। इंडिया ब्लू की बात करें, तो अंतिम लीग में मिली हार का बदला निकालने के इरादे से टीम मैदान संभालेगी। इंडिया रेड के ख‍िलाफ पहले लीग मैच में शतक लगा चुकी इंडिया ब्लू की कप्तान स्मृति मंधाना पिछले मैच की गलतियों को इस मैच में नहीं दोहरायेंगी। सलामी बल्लेबाज वनीता वीआर से इस मैच में बड़े स्कोर की उम्मीद है, वहीं ऑल राउंडर मोना भी टीम के लिए अपने बल्ले और गेंद दोनों से जलवा दिखाने सक्षम है। झूलन गोस्वामी/पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी, तनुश्री सरकार और राधा यादव और प्रत्युशा के कंधों पर गेंदबाजी का भार होगा। आगामी अंतर्राष्ट्रीय दौरे को देखते हुए दोनों टीमों के ख‍िलाड़‍ियों के लिए यह मुकाबला अहम है, क्योंकि भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा। अंतिम लीग में दोनों टीमें आपस में खेल चुकी है। इंडिया ग्रीन पिछले दोनों मुकाबले जीतने से उत्साहित और अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। वहीं इंडिया ब्लू जीत के लिए परिस्थ‍िति के हिसाब से एक नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी।
टीमें इस प्रकार है :-
इंडिया ग्रीन : अनुषा पाटिल (कप्तान), जेमिमा रोड्रिक्स, पूनम राउत, एकता बिष्ट, श‍िखा पाण्डे, मोनिका दास, प्रीटी बोस, शांति कुमारी, दैविका वैद्य, आदिला खानम, नुज़हत परवीन, मेघना सिंह, आशा एस.।
इंडिया ब्लू : स्मृति मंधाना (कप्तान), राधा यादव, सी. प्रत्युषा, तनुश्री सरकार, पूजा वस्त्राकार, तानिया भाटिया, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी, वनीता वीआर, डी. हेमलता, एनएम चौधरी, मोना, सोनी यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *