फर्रुखाबाद,आए दिन रेप, गैंगरेप, यौन शोषण के मामले सामने आते रहते हैं। रेप की समस्या अब हर उस घर की समस्या बन गई है, जिस घर में बेटियां हैं। फर्रुखाबाद की सोनू कुमारी ने एक ऐसा अंडर गारमेंट बनाया है, लड़िकियों को रेप से बचा सकती हैं। इस पैंटी में सिस्टमेटिक लॉक लगा है, जो बिना पासवर्ड के नहीं खुलता। अंडरगारमेंट के साथ छेड़खानी करने पर या बटन दबाने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर (100) और वुमेन हेल्पलाइन नंबर (1090) पर कॉल चली जाएगी। इसमें जीपीआरस सिस्टम भी लगा है, जिसकी मदद से उसे खोजना आसान है।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की रहने वाली 19 वर्षीय सोनू कुमारी ने एक ऐसी पैंटी तैयार की है, जो महिलाओं को रेप से बचाएगी। साधारण किसान परिवार की यह लड़की बीएससी थर्ड ईयर की छात्र है। सीनू ने बताया कि कुछ समय पहले 7 साल बच्ची का रेप कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद ही उसके दिमाग में ऐसा अंडर गारमेंट विकसित करने का विचार पैदा हुआ।
सीनू ने बताया कि अंडरगारमेंट रेप प्रूफ है। इसे आसानी से काटा या फाड़ा नहीं जा सकता। इस अंडरगारमेंट को जलाया भी नहीं जा सकता। इसमें एक सिस्टमेटिक लॉक लगा है, जो बिना पासवर्ड के नहीं खुल सकता। अंडरगारमेंट के साथ छेड़खानी करने पर या बटन दबाने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर (100) और वुमेन हेल्पलाइन नंबर (1090) पर कॉल चली जाएगी। इसमें जीपीआरस सिस्टम भी लगा है, जिसकी मदद से ट्रैक करने में पुलिस को मदद मिलेगी। बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए एक रिकॉर्डर भी लगा है। सीनू ने बताया कि इस एक ट्रायल अंडरगारमेंट को बनाने में पांच हजार रुपए का खर्चा आया है। लेकिन अगर कोई कंपनी या आयोग मदद करे, तो इसे और अच्छा व सस्ता बनाया जा सकता है। सीनू के इस इंवेशन को बहुत जल्द पेटेंट मिलने वाला है, जिसके बाद यह बाजारों में उपलब्ध होगी।