भोपाल,राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके में विवाहिता को अन्य महिला और उसकी मां द्वारा कैरोसिन डालकर जिंदा जलाने के सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है. गंभीर रूप से झुलसी महिला का अस्पताल में उपचार जारी है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां, बेटी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं| झुलसी महिला जिस व्यक्ति की तीसरी पत्नी है,उस व्यक्तित की चौथी पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया है. जिसका कारण तीसरी पत्नी द्वारा पति को तलाक न दिया जाना बताया गया है. थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 42 वर्षीय सलीम खान क्षेत्र में स्थित शांति अपार्टमेंट में चौकीदारी करते हैं. और अपनी पत्नी शबनम के साथ अपार्टमेंट में ही रहते हैं. पुलिस ने बताया कि सलीम ने पड़ोस में रहने वाली दो बच्चों की मां तलाकशुदा शबनम से तीसरी शादी की थी. जिसके बाद में सलीम से भी दो बच्चे हुए. इसी दौरान सलीम ने भानपुर में रहने वाली आयशा नामक महिला से चौथी शादी कर ली . शादी के बाद से ही चौथी पत्नी आयशा और उसकी मां नसीमा शबनम पर सलीम को तलाक देने का दबाव बना रही थी. पुलिस ने बताया कि चौथी शादी के बाद भी जहां सलीम तीसरी पत्नी शबनम के साथ रहता था वहीं चौथी पत्नी आयशा उसका तलाश कराकर खुद उसने साथ रहना चाहती थी. लेकिन बीस ही पत्नी शबनम ने अपने चार बच्चों की परवरिश को लेकर तलाश देने से इंकार कर दिया| इसी बात को लेकर चार जनवरी को भी आयशा अपनी मां नशीमा के साथ शबनम के घर पहुंची और फिर उस पर तलाक देने का दबाब बनाया. लेकिन शबनम ने इंकार कर दिया. इसी को लेकर उनके बीच विवाद बढ़ गया और गुस्साई आयशा और उसकी मां ने घर में रखा केरोसिन शबनम पर डालकर आग लगा दी.और वहां से भाग गई. महिला की चीथ सुनकर पड़ोसी के लोगों ने जैसे तैसे उसे आग की चपेट से बचाते हुए हादसे की सूचना उसके पति को दी और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़िता के बयान दर्ज करते हुए उसकी शिकायत पर आरोपी मां बेटी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं