तीन तलाक का दर्द: इंसाफ के लिए पति के घर धरने पर बैठी महिला

नीमच,राज्यसभा में कांग्रेस सहित विरोधी पार्टीयों के विरोध के कारण तीन तलाक बिल पास नहीं हो सका। अब यह बिल बजट सत्र में पेश किया जाएगा। वहीं शनिवार को मध्यप्रदेश के नीमच जिले में तीन तलाक की शिकार बनी एक महिला के अपने पति के घर के बाहर धरने पर बैठने का मामला सामने आया है। दोनों के बीच भरण पोषण और घरेलू हिंसा को लेकर मामला अदालत में है। इसी बीच पति की दूसरी शादी की चर्चा सुनकर टीकमगढ़ निवासी ये महिला नीमच पहुंच कर पति के घर के बाहर धरने पर बैठ गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार टीकमगढ़ निवासी सायरा बानो (27) का नीमच के सोहेल रहमान के साथ 26 दिसंबर,2014 को निकाह हुआ था। एक वर्ष तक सब ठीक रहा,लेकिन उसके बाद दोनों में विवाद होने लगे। सायरा बानो का कहना है कि सोहेल की ओर से दो लाख रुपए दहेज की मांग की जाने लगी थी जो उसके पिता नहीं दे पाए। इसके बाद विवाद बढ़े और सायरा अपने पिता के घर चली गई।
पुलिस के मुताबिक सोहेल ने न्यायालय के समक्ष कहा कि उसने पत्नी को तीन तलाक प्रथा के तहत तलाक दे दिया है,किंतु कोर्ट ने इस दलील को खारिज कर दिया। अभी प्रकरण विचाराधीन है। इसी बीच सायरा को पता चला कि सोहेल दूसरी शादी कर रहा है तो वह अपनी मां के साथ वीरवार गुरुवार देर रात नीमच पहुंची और सोहेल के घर के बाहर धरना दे दिया। शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुई,जिसके बाद सोहेल घर पर ताला लगाकर परिजन के साथ अज्ञात स्थान पर चला गया, इसके बाद भी महिला उसके घर के बाहर ही बैठी रही। केंट थाना प्रभारी गिरवर सिंह ने कहा कि दोनों के बीच चल रहे न्यायालयीन प्रकरण के निर्णय के अनुसार ही आगामी कार्यवाही संभव होगी। पुलिस ने मामला महिला सशक्तिकरण विभाग के पास भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *