जाने-माने वकील जेठमलानी पर बनने जा रही है बायोपिक

मुंबई, मशहूर क्रिकेटर नवाब पटौदी के दामाद कुणाल खेमू और बिटिया सोहा अली खान रोनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी की बायोपिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। कई हाई-प्रोफाइल केस लडने वाले जेठमलानी जाने माने वकील हैं। उन्होंने हर्षद मेहता और जेसिकालाल हत्याकांड जैसे लोगों का केस लड़ा है। अब उनपर बायोपिक बनने जा रही है। अब इस फिल्म के डायरेक्टर का भी चयन हो गया है। फिल्म को निर्देशक हंसल मेहता निर्देशित करेंगे। 49 वर्षीय हर्षल इससे पहले ‘शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। सोहा ने इससे पहले कहा था कि जेठमलानी उनके पारिवारिक दोस्त हैं। उनके जीवन सफर काफी दिलचस्प रहा है और इसे पर्दे पर आना चाहिए। अभी इस बात पर सस्पेंस है कि जेठमलानी का किरदार कौन निभाएगा। कुणाल ने इस बारे में कहा ‘अब चुनौती यह है कि 90 साल के जीवन को और 70 साल के करियर को110 मिनट की फिल्म में कैसे दिखाया जाए। हमें स्क्रिप्ट लिखने के लिए ऐसे व्यक्ति की तलाश है जो जेठमलानी की पर्सनल लाइफ के बारे में जानता हो, बल्कि मेरे जैसे व्यक्ति जिसने उन्हें सिर्फ अखबारों में जाना है, की तरह भी देखता हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *