मुंबई, 2017 में कई स्टार्स ने शादी की। ऐसे में वरुण धवन के शादी करने को लेकर भी काफी चर्चा रही। कुछ दिन पहले खबर भी आई थी कि वह डिजाइनर नताशा दलाल से शादी कर सकते हैं। अब इस मामले में उन्होंने खुद अपनी प्रतिक्रिया दी है। वरुण ने कहा, ‘मैं शादी करना चाहता हूं। एक समय ऐसा आता है जब आपको जीवन में यह फैसला लेना ही होता है। मैं भी सही समय आने पर यह फैसला लूंगा लेकिन 2018 में मेरा अजेंडा शादी नहीं है।’ वरुण ने आगे कहा, ‘मेरा परिवार पंजाबी है और इसीलिए मेरे पिता चाहेंगे कि मेरी शादी धूमधाम से हो लेकिन फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है। मैंने अभी अपने नए घर में प्रवेश किया है और अगला स्टेप लेने से पहले मैं कुछ वर्षों के लिए लाइफ के इस पार्ट को इंजॉय करना चाहता हूं।’ बता दें, कुछ समय पहले वरुण को उनकी कथित गर्लफ्रेंड नताशा के साथ डिनर करते भी देखा गया था। फिलहाल, वरुण अपनी आने वाली फिल्म ‘अक्टूबर’ को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं जो ‘पिंक’, ‘पीकू’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। ऐक्टर वरुण धवन के लिए बीता साल काफी अच्छा रहा। जहां उनकी फिल्म ‘जुड़वा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया तो हाल ही में उन्होंने नया घर भी लिया जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा गया था।