नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राज्यसभा में पेश किया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लोकसभा अध्यक्ष के पास भेजा गया है, जो शनिवार शाम तक उनके पास पहुंच जाएगा। राज्यसभा के सभापति वेकैया नायडू ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लोकसभा को हस्तांतरित करने वाले पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव की मांग पर उन्होंने शीत सत्र के आखिरी दिन इसके संकेत दे दिए थे कि वह यह प्रस्ताव लोकसभा अध्यक्ष के पास भेजेंगे, क्योंकि यह विषय उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर था। राज्यसभा में राहुल गांधी के खिलाफ यह प्रस्ताव भूपेन्द्र यादव की तरफ से राज्यसभा के नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर की गई टिप्पणी के खिलाफ लाया गया था।
राहुल ने पिछले दिनों जेटली के नाम को गलत ढंग से ट्वीट किया था। इस पर भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया था और भूपेन्द्र यादव ने राज्यसभा में राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दे दिया था। अब चूंकि राहुल लोकसभा के सदस्य हैं, इसलिए नियमानुसार उनके खिलाफ इस प्रस्ताव का फैसला इसी सदन में होगा। अत: वह लोकसभा अध्यक्ष के पास भेज दिया गया है।