गुरुग्राम,देश के दहला देने वाले गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल मामले में सात वर्षीय छात्र की हत्या के आरोपी नाबालिग छात्र को जमानत मिलेगी या नहीं इसका फैसला अब 8 जनवरी सोमवार को होगा। गुरुग्राम की अदालत में शनिवार को आरोपी नाबालिग छात्र की जमानत पर दोनों पक्षों ने जमकर बहस की। दोनों पक्षों ने अपने-अपने पक्ष अदालत के सामने रखे। दोनों पक्षों की बहस को सुनने के बाद न्यायाधीश जसबीर सिंह ने नाबालिग छात्र की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख दिया।नाबालिग छात्र की जमानत पर अदालत द्वारा 8 जनवरी को फैसला सुनाया जायेगा। आरोपी छात्र भी रेयान इंटरनेशनल स्कूल का ही छात्र है। सीबीआई ने स्कूल में लगे सीसीटीवी के फुटेज और संदिग्ध गतिविधियों के कारण छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र अभी फरीदाबाद के बाल सुधारगृह में रखा है। इसके पहले आरोपी छात्र की तरफ से जमानत के लिए बाल न्यायालय में अर्जी लगायी गयी थी।
गौरतलब है कि 8 सिंतबर को कक्षा दो के छात्र सात वर्षीय प्रद्युम्न की स्कूल में धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में पहले स्कूल के बस परिचालक अशोक को गिरफ्तार किया था। लेकिन प्रद्युम्न के परिजनों की मांग पर राज्य सरकार ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने का फैसला लिया। सीबीआई ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर कुछ छात्रों को अपने राडार पर रखा। इसके बाद सीबीआई ने प्राथमिक जांच के आधार एक छात्र को इस हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किया। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार छात्र भी नाबालिक है।