मुंबई,पहली बार ऐक्टर्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘ब्रह्मास्त्र’ है। इस फिल्म की शूटिंग इसराइल में करने जा रहे हैं। अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। रणबीर और आलिया ने शूटिंग के लिए तैयारियां करनी भी शुरू कर दी हैं। बता दें कि इस फिल्म में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में दिखाई देंगे। आलिया, अमिताभ और रणबीर के फैन्स बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। पिछले हफ्ते आलिया न्यू इयर मनाने के लिए अपनी दोस्तों के साथ बाली चली गई थीं और अब वह अपनी छुट्टियों के बाद वापस काम पर लौट आई हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ही ऐक्टर्स डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ जल्द ही फिल्म की शूटिंग इजरायल में शुरू कर देंगे। हाल में इन तीनों को ही इजरायल की राजधानी तेल अवीव में देखा गया था। कहा जा रहा है कि फिल्म की टीम ने शूटिंग की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूत्रों के मुताबिक, अयान ने इस फिल्म के फर्स्ट पार्टी की शूटिंग की लोकेशन छांट ली हैं।