2019 में लोकसभा चुनाव में संघ और भाजपा को मुझसे खतरा: जिग्नेश

अहमदाबाद,बीते दिनों पुणे हिंसा मामले में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी पर पुलिस ने हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए उन पर एफआई आर दर्ज की थी। अब जिग्नेश ने इस मामले में खुल मीडिया से बात की है। गुजरात विधायक ने इस दौरान भाजपा,संघ और पीएम को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अपने भाषण के दौरान संभाजी के बारे में कुछ बोला ही नहीं है। मुझे बेवजह निशाना बनने की कोशिश की जा रही है। जिग्नेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि मझे निशाने करने से मामला और बिगड़ सकता है। अपने उपर लगे आरोपों को लेकर कहा कि बौखलाहट में मेरे खिलाफ केस दर्ज किया गया। अपने बयान में जिग्नेश ने आगे कहा कि, मैं हिंसा वाली जगह पर नहीं गया ही नहीं था। मेरे भाषण में कुछ भी भड़काउ नहीं। बता दें,भड़काऊ भाषण देने के लिए गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी के ऊपर एफआइआर दर्ज किया गया है। उसके बाद मेवाणी ने प्रेस कांफ्रेंस करके ये बातें कहीं है।
जिग्नेश ने कहा कि पीएम बताएं कि दलितों का अधिकार है या नहीं। भाजपा की ओर से मुझे डराने की कोशिश की जा रही है। मैं जानना चाहता हूं कि महाराष्ट्र हिंसा पर पीएम मोदी अब तक खामोश क्यों हैं। जिग्नेश ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि खुद को अंबेडकर भक्त बताने वाले मोदी कब जुबान कब खुलेगी। जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि मैं जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि हूं। 9 जनवरी को दिल्ली में युवा हुंकार रैली करने वाले है। संघ परिवार और भाजपा के सदस्य मुझे निशाना करने और मेरी छवि बिगाड़ने के लिए बचकानी हरकतें कर रहे हैं। यह सब भाजपा की बौखलाहट है और अब संघ और भाजपा को 2019 में मुझसे खतरा दिख रहा।अब मामला बिगड़ सकता है। गुजरात में उनका घमंड पहले ही टूट चुका है।150 सीटों की भाजपा की इच्छा हमारी ताकत ने 99 सीटों पर रोक कर रख दी।2019 में आरएसएस और भाजपा को मुझसे खतरा दिखा रहा है। इसलिए मुझे निशाने पर लिया गया है। यह गुजरात चुनाव परिणामों के बाद का असर है।
बात दे कि गुरुवार को मुंबई के भाईदास हॉल में छात्र भारती नाम के संगठन ने जिग्नेश और उमर को कार्यक्रम में बुलाया था। छात्र भारती के उपाध्यक्ष सागर भालेराव ने बताया कि उन्होंने भाईदास हॉल को अपने संगठन के ऑल इंडिया समिट के लिए बुक किया था। लेकिन पुलिस अब इस कार्यक्रम में किसी को जाने नहीं दे रही है। भालेराव का कहना है कि मुंबई पुलिस ने पिछले दो तीन दिनों की हिंसा का हवाला देकर कार्यक्रम रदद कर दिया है। इधर जब पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोगों को अंदर जाने से रोका तो छात्र नारेबाजी करने लगे और जबरन अंदर जाने की कोशिश कर लगे। इस दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हुई। पुलिस ने एहतियातन कई लोगों को हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने धारा-144 का उल्लंघन किया था इसलिए इन्हें हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में जातीय हिंसा को भड़काने के आरोप में पुणे पुलिस ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी और जेएनयू छात्र उमर खालिद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इनपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है। इधर महाराष्ट्र के कोरेगांव हिंसा में अब तक 12 एफआइआर दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र बंद के दौरान कुल 16 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस दौरान 300 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहरों में फैली हिंसा के जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *