रास चुनाव: संजय ने पिछले साल कमाए 224 रु, एन.डी गुप्ता के पास नहीं गाड़ी-घर

नई दिल्ली,आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए भेजे जाने वाले तीनों प्रत्याशियों ने अपने नामंकन फाइल कर दिए। पार्टी की तरफ से ३ जनवरी को राज्यसभा के लिए संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता के नामों का ऐलान किया गया था। गुरुवार को नामंकन दाखिल करने पहुंचे संजय सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष भी दिखाई दिए। अपने हफलनामे में संजय सिंह ने घोषणा की है कि उन्होंने पिछले एक साल में मात्र २२४ रुपये ही कमाए है। वहीं सुशील गुप्ता की संपत्ति में बीते ४ साल के दौरान ६ करोड़ रुपए बढ़ोत्तरी हुई है, पिछले साल की आय को देखें तो सुशील गुप्ता की प्रॉपर्टी सिर्फ ६.६५ लाख बढ़ी। एनडी गुप्ता ने ९.६० करोड़ की प्रॉपर्टी बताई है। संजय सिंह ने अपने हलफनामे में खुद को सोशल वर्कर बताया है और खुद के पास कुल ६ लाख १ हजार १४ रुपए की प्रॉपर्टी का ब्योरा दिया है। जिसमें खुद के पास कैश २३ हजार, पत्नी के पास कैश २५ हजार हैं। संजय सिंह के मुताबिक उनके तीन बैंक खातों में १६४९९ रुपए जमा हैं। संजय सिंह की पत्नी के नाम से तीन बैंकों में २७,५१३ जमा हैं। संजय सिंह ने वाहनों के ब्योरा देते हुए बताया है कि उनके पास एक पुरानी महिन्द्रा जीप भी है। संजय सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी के पास १५ तोला सोना है जिसकी कीमत ४ लाख २७ हजार ५०० रुपए है और ५० तोला चांदी है जिसकी कीमत २१ हजार रुपए घोषित की गई हैं। संजय सिंह के पर चार मानहानि के मामले दर्ज है, हलफनामे के मुताबिक उनकी पत्नी आंगनवाड़ी वर्कर है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के दूसरे प्रत्याशी सुशील गुप्ता एक अरबपति बिजनेसमैन है, उनकी कुल संपत्ति १७० करोड़ ३१ लाख ४३२३८ रु की बताई गई है। जिसमें ६१ करोड़ ५६ लाख की चल और करीब १ अरब ८ करोड़ ७४ लाख की अचल प्रॉपर्टी शामिल है। सुशील गुप्ता के पास ५४२ ग्राम सोना है, जबकि पत्नी सुमित्रा देवी के पास २४२ ग्राम सोना और ४२९.०५ ग्राम डायमंड ज्वैलरी है। गुप्ता के पास एक सैंट्रो, एक ट्रैक्टर और एक ऑडी है। सुशील गुप्ता पर आईपीसी की धारा ४२० (धोखाधड़ी) के तहत एक मामला दर्ज है। आप के तीसरे उम्मीदवार एनडी गुप्ता जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। इन्होंने अपने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति ९.६० करोड़ रुपए की बताई है। जिसमें से गुप्ता के पास १.७६ करोड़ और पत्नी के पास २.९७ करोड़ की चल संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक एनडी गुप्ता के नाम अचल संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी के पास ४.९७ करोड़ की अचल संपत्ति है। गुप्ता के पास कोई वाहन नहीं है, पर वे २५० ग्राम सोने और २ किलो चांदी के मालिक हैं, पत्नी के पास ७५० ग्राम सोना व ४ किलो चांदी है। दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के तीनों उम्मीदवारों ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिए।आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) द्वारा बुधवार को मंज़ूर किए गए उम्मीदवार संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली निर्वाचन कार्यालय में नामांकन किया। पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार इस मौके पर संजय सिंह के साथ उनके पारिवार के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष भी मौजूद थे।इससे पहले पार्टी के तीनों प्रत्याशी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की। दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख ५ जनवरी है और १६ जनवरी को मतदान होगा। सुशील गुप्ता के खिलाफ आप की दिवंगत कार्यकर्ता संतोष कोली की मां कलावती देवी राज्यसभा के लिए नामांकन फाइल करेंगी। पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने यह घोषणा गुरुवार को राजघाट पर अपना अनशन समाप्त करने के दौरान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *