केपटाउन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन जहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 286 रन पर ढेर किया। वहीं जवाब में भारत ने 28 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के साथ कप्तान विराट का भी विकेट गंवा दिया। 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज धवन 16 रन पर स्टेन और विजय एक रन पर फिलेंडर का शिकार बने। जबकि कप्तान कोहली पांच रन पर आउट हुए। भारत ने तीन विकेट पर 28 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से फिलेण्डर और मोर्कल ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत मेजबान साउथ अफ्रीका 286 रनों पर आउट कर दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही, भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डीन एल्गर को बिना खाता खोले विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया। उस समय साउथ अफ्रीका टीम का भी खाता नहीं खुला था। भुवनेश्वर ने एडेन मार्करम पांच के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू आउट कर दूसरा झटका दिया। कुमार ने ही मेजबान टीम को तीसरा झटका देते हुए हाशिम अमला (3) को भी स्विंग में फंसाकर साहा के हाथों लपकवा दिया।
महज 12 रनों पर ही तीन अहम विकेट खो चुकी मेजबान टीम को डिविलियर्स और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने संभाला और चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को बुमराह ने तोड़ा। उन्होंने डिविलियर्स (65) को बोल्ड करते हुए साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दिया और अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 62 के निजी स्कोर पर साहा के हाथों कैच करा कर मेजबान टीम को पांचवा झटका दे दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने आते ही कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, उन्हें भी भुवनेश्वर ने 43 रनों के निजी स्कोर पर साह के हाथों कैच करा दिया। वर्नोन फिलेंडर को 23 रनों के निजी योग पर मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्डकर सातवां झटका दिया।
साउथ अफ्रीका का आठवां विकेट महाराजा के रन आउट के साथ गिरा। महाराजा ने 35 रनों की पारी खेली जबकि कगिसो रबादा और मोर्कल को आर अश्विन ने क्रमश: 26 और 2 रन के निजी योग पर आउट कर पारी का समापन किया।
टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे । उन्होंने 19 ओवर में 4 मेडन के साथ 87 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। आर अश्विन ने 7.1 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिये जबकि मोहम्मद शमी, जे जे बुमराह और हार्दिक पांडया ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया।
अफ्रीका ने जीता था टॉस
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे शामिल नहीं किया गया। वनडे और टी-20 में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया है। उन्हें कप्तान विराट कोहली से अपनी टेस्ट कैप मिली।