सीधी,कलेक्टर दिलीप कुमार ने आदेश जारी कर जिले में अत्यधिक ठण्ड एवं कोहरे के कारण सुबह की पाली में संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं ठण्ड से बचने को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया है कि 20 जनवरी 2018 तक विद्यालय प्रात: 9 बजे से संचालित करें। यह आदेश समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों तथा केन्द्रीय विद्यालय संगठन व सी.बी.एस.ई द्वारा संचालित विद्यालयों में भी लागू होगा। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा सभी विद्यालय इस आदेश का कडाई से पालन करना सुनिश्चित करें।