जबलपुर, संस्कारधानी जबलपुर में शुक्रवार सुबह 4 बजे एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार अनामिका(17) और सूरज(18) एक दूसरे से प्रेम करते थे। इस बात से दोनों के परिजन नाराज थे। अनामिका कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी, वहीं सूरज पटेल आईटीआई कर रहा था। अनामिका के पिता ने 2 दिन पहले उसे मोबाइल पर सूरज से बात करते हुए पकड़ लिया था, जिसके पिता ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद एक बार फिर गुरुवार शाम को उसको डांटा जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या का कदम उठा लिया। सूरज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह दौडऩे जाता था, इसलिए शुक्रवार सुबह जब वह घर से निकला तो परिवार वाले समझे की वह दौडऩे जा रहा है। उधर अनामिका घर से कब निकल गई रात में परिवार वालों को पता ही नहीं चला।