मुंबई,पिछले साल ही एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। अब कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक लड़की को अरबाज खान की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है। इन तस्वीरों में यह लड़की कैमरे से अपना चेहरा छिपाती दिख रही है। ये तस्वीरें बांद्रा के स्मोक हाउस से बाहर निकलते समय ली गई हैं। जैसे ही लड़की की नजर बाहर खड़ी मीडिया पर पड़ी वह फौरन रिक्शे में बैठ गई और अपना चेहरा पूरी तरह से छिपा लिया। हालांकि, यह कौन है, कहां से है इसे लेकर अभी कोई खास डीटेल्स नहीं है। हालांकि बता दें कि मलाइका और अरबाज के तलाक की खबरों के साथ ही खबर आई थी कि ऐक्टर विदेशी गर्लफ्रेंड एलेक्जेंड्रा से दूसरी शादी कर सकते हैं। उस समय अरबाज और एलेक्जेंड्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं और अरबाज ने माना भी था कि वह उन्हें डेट कर रहे हैं। इसके साथ ही मलाइका के भी अफेयर की चर्चा काफी रही। मलाइका के रिश्ते को लेकर यह भी सुनने को मिला कि ऐक्ट्रेस किसी ब्रिटिश बिज़नसमैन के साथ रिलेशनशिप में हैं। वैसे, इस अफवाह को बहुत हवा न मिल सकी और इसी बीच एक नए रिश्ते को लेकर चर्चा शुरू हो गई। कहा जाने लगा कि मलाइका और अर्जुन कपूर के बीच दोस्ती गहरी हो रही है। यहां तक कि अरबाज और मलाइका की शादी टूटने की वजह अर्जुन ही माने जाने लगे।