मुंबई,शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म में एक बौने की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस किस्म की शूटिंग पिछले काफी समय से की जा रही है। डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। फिल्म से जुड़ी एक जानकारी अब तक किसी को नहीं पता। वह है इस फिल्म का नाम। ऐसा इसलिए क्योंकि आनंद एल राय ने अपनी इस फिल्म का नाम अब तक फाइनल ही नहीं किया।
अब एसआरके बहुत टेंशन में हैं। इसी टेंशन में उन्होंने सन 2017 के आखिरी दिन फिल्म से जुड़े कई लोगों को किए ट्वीट्स में अपनी बेचैनी जाहिर की थी। शाहरुख के इन ट्वीट्स में उनका चुटीला अंदाज हमेशा की ही तरह जाहिर था। सबसे पहले तो उन्होंने फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आनंद सर, टाइटल कब अनाउन्स करना है? या 2018 में भी गालियां खानी हैं?” यानी टाइटल जानने के लिए शाहरुख ने आनंद एक राय को धमकी भी दे डाली!
इसके बाद शाहरुख ने कटरीना की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सिंगल माइंडेड कटरीना आनंद एल राय की फिल्म के टाइटल के इंतजार में। इस प्यारी सी तस्वीर से वह आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं देती हुईं।” फिर आई बारी शाहरुख की अगली हीरोइन यानी हाल ही में ‘सिंगल’ से ‘मैरिड’ हुईं अनुष्का शर्मा की। शाहरुख ने अनुष्का की फोटो के साथ लिखा, “पूरी तरह से अनसिंगल अनुष्का सभी को नए साल की बधाई देते हुए, जब वो आनंद एल राय की फिल्म के टाइटल के इंतजार में है।” आखिर में शाहरुख ने अपनी भी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा कि “फिल्म की हीरोइनों के साथ मैं भी बहुत बेसब्री से इस फिल्म के टाइटल का इंतजार कर रहा हूं।” लगता है अब आनंद एल राय को अपनी फिल्म का टाइटल जल्द ही घोषित करना पड़ेगा, वर्ना एक एक करके शाहरुख खान उनकी ट्विटर की दीवार को ऐसे ही ट्वीट्स से भर देंगे।