सुरेन्द्रनगर, यहां के सब जेल में एक और कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. जेल में कैदी की मौत के लिए प्राथमिक उपचार की सुविधा नहीं होने को जिम्मेदार बताया जा रहा है. कैदी की हृदयगति रुकने से मौत हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेन्द्रनगर के रतनपर निवासी 50 वर्षीय जिकरभाई महमदभाई फकीर को शराब के मामले में तीन दिन पहले स्थानीय सब जेल में बतौर कच्चे काम के कैदी रखा गया था. जहां तबियत बिगड़ने पर जिकर फकीर को गांधी अस्पताल और बाद में अतिरिक्त चिकित्सा के लिए राजकोट के सिविल अस्पताल में ले जाया गया. जहां जिकर फकीर ने लिखित में कहा था कि मुझे यहां नहीं रहना, मुझे सुरेन्द्रनगर सब जेल ले जाओ. सब जेल में लाए जाने के बाद बाथरूम में जिकर फकीर गिर पड़ा. जेल प्रशासन ने फौरन जिकर फकीर को गांधी अस्पताल पहुंचाया. जहां मौजूद डॉक्टर ने फकीर को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच में जिकर की मौत सांस लेने में तकलीफ या हृदयगति रुकने से होने का पता चला है. फिलहाल जिकर फकीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकोट के सिविल अस्पताल भेजा गया है. सुरेन्द्रनगर सब जेल में दो दिन पहले भी एक कच्चे काम के कैदी की मौत हुई थी. तीन दिन में दो कैदियों की मौत से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. मृतक जिकर फकीर के भाई इरफान महमद फकीर ने कहा कि मेरे भाई की तबियत बिगड़ने पर गांधी अस्पताल में लाया गया था. इससे पहले जब उन्हें राजकोट सिविल अस्पताल ले जाया गया था, तब परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी.