नई दिल्ली,आईपीएल के नए सीजन के लिए बीसीसीआई द्वारा रिटेन किए गये खिलाड़ियों की नीलामी से पहले गुरुवार (4 जनवरी, 2017) को आयोजित किए गये प्लेयर रिटेंशन सत्र में नये अनुबंध किए गए। नियमों के अनुसार आईपीएल के दस साल पूरे होने के बाद प्रत्येक खिलाड़ी का टीम से अनुबंध खत्म हो गया है। इस सत्र में हर टीम को नए चेहरे को अपने पाले में लाने का पूरा मौका मिला। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इसमें अव्वल रहे और उन्हें सबसे ज्यादा 17 करोड़ में रिटेन किया गया वहीं दूसरे नंबर पर धोनी और रोहित शर्मा रहे जिन्हें 15-15 करोड़ मिले।
मुंबई इंडियन्स में रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह को लिए बाकी खिलाड़ियों के लए 47 करोड़ रूपये शेष धनराशि रखी गई है।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने क्रिस मौरिस, ऋभष पंत, श्रेयस अय्यर को रिटेन किया है जबकि बाकी खिलाड़ियों के लए 47 करोड़ रूपये शेष धनराशि रखी गई है। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सरफराज खान को रिटेन किया है, बाकी खिलाड़ियों के लए 49 करोड़ रूपये शेष धनराशि रखी गई है। इसी तरह चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है जबकि बाकी खिलाड़ियों के लए 47 करोड़ रूपये शेष धनराशि रखी गई है। आईपीएल में पुन वापसी कर रही राजस्थान रायल्स ने स्टीवन स्मिथ को रिटेन किया है बाकी खिलाड़ियों के लए 67.5 करोड़ रूपये शेष धनराशि रखी गई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर, भुवनेश्वर कुमार को रिटेन किया है जबकि बाकी खिलाड़ियों के लिए 67.5 करोड़ रूपये की शेष धनराशि रखी है। इसी तरह कोलकाता नाइटराइडर् ने सुनील नारायण, आंद्रे रसेल को रिटेन किया है बाकी खिलाड़ियों के लिए 67.5 करोड़ रूपये की शेष धनराशि रखी है।