अमृतसर, चैरिटेबल सह शैक्षिणक संस्था चीफ खालसा दीवान के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह चड्ढा के बेटे इंद्रप्रीत सिंह चड्ढा ने यहां खुदकुशी कर ली। पुलिस आयुक्त एस एस श्रीवास्तव का कहना है कि इंद्रजीत ने गुरू रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास डीआर एनक्लेव कालोनी में अपनी कार के अंदर लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वह वहां अपने कुछ रिश्तेदारों से मिलने गया था। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया है। इससे पहले भी कई घटनाएं आत्ममहत्या की हुईंं हैंं। जिसमें अक्टूबर माह में राजस्थान के उदयपुर में देबारी आरएसी बटालियन में रविवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और पत्नी के मरने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
प्रतापनगर थानाधिकारी हनुवंत सिंह के अनुसार 28 वर्षीय कांस्टेबल मंजित सिंह जाट ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी मीनू की सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद ने भी उसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।