मुंबई में फिर लगी इमारत में आग, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 6 घायल

मुंबई, मुंबई में लोगों ने अभी पब हादसा भूला भी नहीं था कि एक और इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं. घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की है. दमकल की 8 गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के अँधेरी पूर्व में मरोल चर्च के पास पांच मंजिला ममून मंजिल इमारत के तीसरी मंजिल पर आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. इससे पहले की कोई कुछ कर पाता, देखते-देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. चश्मदीदों के मुताबिक इमारत के अंदर फंसे लोग खिड़की से बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड अगर समय पर आ जाता तो इतनी बड़ी दुर्घटना नही होती. फायर ब्रिगेड के मुताबिक देर रात करीब डेढ़ बजे पहले इमारत की तीसरी मंजिल में आग लगी. उस वक़्त उसमे 4 लोग मौजूद थे, जबकि उसके ऊपर वाले कमरे में 7 लोग मौजूद थे. घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने 6 फायर फाइटर की मदद से करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया और अंदर फंसे दोनों कमरों के लोगों को बाहर निकाला. तीसरी मंजिल पर रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि ऊपर वाले कमरे में धुएं से बेहोश 6 लोगों का इलाज मुकुंद और कूपर अस्पताल के चल रहा है. घायलों के नाम इब्राहिम कोठारी, सकीना कोठारी, हुसेन कोठारी, हजीफा कोठारी तथा जारा कटलरीवाला बताया गया है. जबकि मरने वालों में 45 वर्षीय तसनीम कापसी, 15 वर्षीय सकीना कापसी, 8 वर्षीय मोइज कापसी और 70 वर्षीय कापसी शामिल हैं. अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है और घटना की जांच के बाद इसके कारणों का पता चलेगा. इमारत में सात लोग फंसे थे जिन्हें समय रहते निकाल लिया गया. ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते ही मुंबई के कमला मिल्स इलाके के एक पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में करीब 55 लोग घायल हो गए थे. हादसे के बाद रेस्तरां मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया और प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *