मामूली बढ़त के साथ खुले बाजार,सेंसेक्स 33,800 और निफ्टी 10450 के स्तर पर

मुंबई,सकारात्मक वै‎श्विक संकेतों की वजह से गुरुवार के काराबारी ‎दिन घरेलू बाजारों में मामूली बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 10,450 के पास कारोबार कर रहा है जबकि सेंसेक्स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10470 तक दस्तक दी थी जबकि सेंसेक्स 33917 के स्तर तक पहुंचा था। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ है। फार्मा, पीएसयू बैंक, मेटल, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। ऑटो और आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,350 के करीब नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त के साथ 33,843 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सपाट होकर 10,455 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में यूपीएल, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज और बीएचईएल 1.4-0.9 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा पावर, सन फार्मा और यस बैंक 1.25-0.5 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में एसजेवीएन, आईडीबीआई बैंक, इंडियन होटल्स, यूनाइटेड ब्रुअरीज और गोदरेज इंडस्ट्रीज 12.5-1.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस पावर, ग्लेनमार्क और अदानी एंटरप्राइजेज 3-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पैनासोनिक कार्बन, गैलेंट इस्पात, फिलिप्स कार्बन, यूको बैंक और मन इंफ्रा 10.5-7.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में केडीडीएल, मेटालिस्ट फोर्जिंग, धनलक्ष्मी बैंक, तिलकनगर इंडस्ट्रीज और फीनिक्स मिल्स 4-2.1 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *