केपटाउन, 25 साल से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने के सूखे को खत्म करने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंची भारतीय टीम को एक अलग तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उससे कह गया है कि खिलाड़ी दो मिनट से ज्यादा न नहाएं। भारतीय टीम दौरे का पहला टेस्ट मैच आज से खेलेगी। इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में भूमिगत जल का स्तर काफी नीचे चला गया है। केपटाउन में आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई है कि कोई भी नहाने में दो मिनट से ज्यादा का समय न लगाए। यह आदेश भारतीय टीम पर भी लागू होता है, जो तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। टेस्ट मैच से पहले विराट ब्रिगेड लगातार प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहा रही है। कड़ी धूप में घंटों प्रैक्टिस के बाद होटल लौटने के बाद खिलाड़ियों को नहाने के दौरान वहां के आदेश का ख्याल रखना पड़ता है। टीम इन दिनों केपटाउन स्थित होटल कलिनन में ठहरी है। यहां के हालात अस्थिर हैं। यहां की गलियों में पानी के लिए भीड़ लगी होती है। बच्चे से लेकर बड़े तक उस पाइप लाइन की ओर भागते देखे जा सकते हैं, जहां उन्हें पानी मिलने की उम्मीद होती है।